हर इंसान के जीवन में सुख दुख आते रहते है और यही जीवन की सच्चाई है, आपके जीवन में भी अगर कोई दुःख या परेशानी चल रही है तो निश्चित ही सुख आयेगी ही। लेकिन क्या आपको पता है ,जिन्दगी में जब दुःख आना रहेगा तो यूं ही नही आ जाता। आपको संकेत मिलने शुरू हो जाते है
पर शायद आप इन बातों को ध्यान नही देते होगे या हो सकता है आपको इसकी जानकारी नहीं हो। ज्योतिष शास्त्र इंसानों के लिए एक प्राचीन विज्ञान हैं। और इसी ग्रंथ के जरिए हम आप पता लगाते हैं ऐसे रहस्यों को, हालांकि आपको बता दू की अगर किसी इंसान के जीवन में बुरा समय देखना पड़ रहा है तो वो ज्यादा समय तक नहीं रहता। क्योंकि इस ब्रह्मांड मे कुछ भी स्थाई नहीं है ,तो आइए जानते हैं वो कौन कौन से ऐसे संकेत है जो बुरा समय आने से पहले मिलते हैं ।
1. तुलसी का सुख जाना
शास्त्रों में उल्लेख किया गया है की अगर घर में लगाए हुए तुलसी का पौधा है, और आप उसे बराबर मात्रा पानी दे रहे है सेवा कर रहे है धूप दे रहे है,बावजूद इसके तुलसी के पौधा में अचानक से सूखापन आने लग रहा है तो समझ लेना चाहिए ये आपको कोई संकेत दे रही है। शास्त्रों मे ऐसे तुलसी के पौधे को सुख जाने का मतलब किसी आर्थिक तंगी आने का संकट बताया गया है ,ऐसा माना जाता है कि अगर तुलसी का पौधा जिस घर में सूखने लगने तो वहा लक्ष्मी जी बिल्कुल नहीं ठहरती
ऐसे स्थिति में आपको तुलसी के पौध को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। लेकिन आपको एक बात अवश्य ध्यान में रखनी होगी कि इसे सम्मान से ही निकलना होगा |तुलसी की पौध को इसे जड़ सहित ही उठाकर अप किसी पवित्र नदी सरोवर या फिर किसी तालाब में विसर्जित कर सकते है। अब फिर जब आप नए तुलसी का पौधे घर में लगाने जाएंगे तो उसके लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा|इसके लिए आपको नीम की पत्तियां लेनी होगी उसके बाद आपको पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लेनी होगी और फिर इसे आप दो चम्मच लेके तुलसी के जड़ों में डाल दे |मिट्टी में कम से कम 30% रेत मिला ले। इससे पौधा हरा भरा रहेगा। और अगर तुलसी के पौधे में कोई फंगल इन्फेक्शन लगा है तो, नीम के खली के पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए और फिर इसे इसे मिट्टी में मिला दे.
2. बिल्ली का रोना
ऐसे तो रोना तो किसी के लिए अच्छा नहीं होता है
लेकिन शास्त्रों मे माना गया है अगर बिल्ली रोती है तो तो कोई न कोई संकेत भी आपको देती है |खासकर अगर बिल्ली रात में रोती है तो ये कोई आने वाला संकट को भी दर्शाती है
3. हाथ से घी का गिरना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घी गिरना अशुभ माना जाता है घी गिरने का मतलब होता है कि आपका बुरा समय भविष्य में आ सकता है क्योंकि घी को बृहस्पति का प्रतीक माना गया है और बृहस्पति धर्म के देवता भी कहा जाता है आपको बता दे की घी गिरने से धर्म की हानि होती है
घर के सदस्यों में भी तनाव हो सकते हैं वैसे अगर आपके हाथ से घी गिर जाए या जाने अनजाने में भी गलती से घी गिर जाए तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं जैसे की गिरे हुए घी को उसी बर्तन में नहीं उठाए उसे किसी और बर्तन में उठा ले और इसका इस्तेमाल नहीं करे तो ही अच्छा है हालांकि उसे गिरे हुए घी को रोटी या चावल में लगाकर आप किसी जानवर को खिला सकते हैं इससे यह होगा कि घर के दोष बाहर निकल जाएंगे और मुसीबत टल जाएगी |
4. दो छिपकलियों को आपस में लड़ना
आपको बता दे की दो छिपकलियों को आपस में लड़ते हुए देखना यह अशुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि जब दो छिपकलियों आपस में लड़ती है तो घर में किसी सदस्य को बीमारी होने की संभावना हो सकती है यानी घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है
आपको बता दूं कि अगर आप घर में एक साथ तीन छिपकलियों को अगर देख लेते हैं तो यह वाकई में शुभ माना जाता है या घर के मंदिर या पूजा स्थल पर भी छिपकली का दिख जाना बहुत ही शुभ माना गया है ऐसा माना जाता है की मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हो सकती है और इसके साथ-साथ ही धन में वृद्धि होने की कोई शुभ समाचार मिल सकता है
5. सोने की कोई वस्तु को खो जाना
सोने की वस्तु का खो जाना एक आर्थिक नुकसान तो है ही साथ-साथ ही धर्म के अनुसार भी इसे अपशगुन माना गया है इसके साथ ही सोने की वस्तु भी मिलना इसे भी अपशगुन ही माना गया है इसीलिए अगर हो सके तो खोए हुए सोने की वस्तु उसे इंसान तक जरूर पहुंचा दे
जिनकी खोई हुई है और यदि आपको कहीं गिरा हुआ सोना मिले तो उसे उठाने की बिल्कुल भी नहीं सोचे क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने का संबंध सीधा बृहस्पति ग्रह से है और ऐसा माना जाता है कि सोने का खोना या मिलना दोनों ही खराब है क्योंकि आप इस दौरान गुरु ग्रह के अशुभप्रभाव को झेलना पड़ जाएगा और अगर आपके कुंडली में गुरु ग्रह खराब स्थिति में है तो आपके ऊपर संकट आता रहेगा
6. आरती का दिया बुझ जाना
शास्त्रों के अनुसार घर में आरती करना एक सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन होना माना जाता है लेकिन आरती करते समय यदि दीपक बुझ जाए और ऐसा बार-बार हो रहा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है ,हो सकता है कि आपको यह इशारा कर रहा हो कि कोई बुरा वक्त आने वाला हो या फिर आप पूजा प्रतिष्ठान मन से नहीं कर रहे हो ,हिंदू मान्यताओं के अनुसार दीपक बुझने का अर्थ यह भी है कि देवी देवता आपसे नाराज है
तो इसीलिए आपको सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए और हो सके तो दीपक बुझने की वजह भी जान लीजिए जैसे कि दीपक पुरानी हो गई हो ,बत्ती ठीक से माथी ही नहीं गई हो ,दीपक में तेल या घी पर्याप्त मात्रा में ना हो ,या फिर आसपास में हवा बहुत तेज चल रही हो और अगर वैसे आरती की दिया आपसे भुज भी जाती है तो भगवान से आप माफी मांग ले दीपक को दोबारा जला ले और मन से पूजा करें और इसके साथ-साथ अपने आप को सकारात्मक रखें
अब चलिए बात करते हैं कि बुरा समय आने पर कौन-कौन से उपाय हमें करना चाहिए
सबसे पहले मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आपके साथ यदि कुछ गड़बड़ हो जाता है तो मन में ज्यादा नकारात्मक विचार आने नहीं दे यदि ऐसी कोई संकेत या घटना आपके साथ घट भी जाती है तो आप नारायण कवच का पाठ अवश्य करें साथ ही साथ आप प्रत्येक दिन हो सके तो गाय को रोटी खिलाना शुरू कर दे ऐसे करने से आपको काफी हद तक सहायता मिल सकती है इसके साथ ही आप अपने अंदर सकारात्मक विचार रखें परिवार का सहारा ले व्यस्त रहे यात्रा पर कहीं जाए परिवार का सहारा ले और हो सके तो ध्यान भी करें.







0 Comments